सुपौल, जुलाई 10 -- पिपरा, एक संवाददाता। पिपरा में पंचायत उप चुनाव को लेकर कुल 53.94 प्रतिशत मतदान हुआ। शांतिपूर्ण उप चुनाव के लिए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त थी। प्रखंड क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत में सरपंच पद के चुनाव के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए रतौली, कटैया माहे और पथरा दक्षिण में पंच पद पर चुनाव के लिए एक एक मतदान केंद्र बनाए गए थे। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव अपने निर्धारित समय से शुरू हो गया इस दौरान कही से कोई शिकायत नहीं आई। हालांकि दीना पट्टी पंचायत स्थित युवक क्लब सखुआ पूरब भाग बूथ संख्या 132,137 पर मतदाता सहित मतदान कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा इस बूथ पर न तो शौचालय की व्यवस्था थी और न ही पीने का पानी उपलब्ध था एक चापाकल था वह भी खराब ...