सुपौल, जनवरी 13 -- सुपौल, एक संवाददाता। पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा किया गया। विकास के योजनाओं से अभीतक वंचित आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु दिनापट्टी के पंचायत सरकार भवन में विकासात्मक शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा शिविर का भी निरीक्षण किया गया एवं वहां सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों को शिविर के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा वहां उपस्थित लोगों से बातचीत की गई तथा उनकी समस्याओं को सुना गया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यह शिविर दिनांक 12 व 13 एवं 15 व 16 जनवरी तक आयोजित किया गया है। अ...