सुपौल, नवम्बर 10 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। दूसरे चरण के तहत पिपरा विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर इलाके में अलग ही उत्साह है। राजनीतिक चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है। पक्ष-विपक्ष जीत-हार को लेकर आमने-सामने खड़ा है। अमूमन चुनाव से पूर्व ही चुनावी दंगल शुरू हो जाता है और अपने-अपने तर्क से समर्थक अपने प्रत्याशी को बेहतर बताते हुए उसे ही जीता हुआ बताते हैं। पिपरा विधानसभा में इस बार कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा, अभी कहना मुश्किल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...