सुपौल, अक्टूबर 30 -- पिपरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पथरा बाजार में एनएच 327ई किनारे बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर 10 हजार नगद सहित सोने-चांदी के करीब आठ लाख रुपए मूल्य के आभूषण चोरी कर ली। चोरी की घटना को लेकर दुकान संचालक सदर प्रखंड के बीना गांव निवासी राहुल कुमार ने बताया कि दो साल पहले कर्ज लेकर ज्वेलरी की दुकान उन्होंने खोली थी। चोरों ने एक ही झटके में दुकान की दीवार में सेंधमारी सबकुछ बर्बाद कर दिया। दुकान के अंदर प्रवेश कर चोरों ने तिजोरी को तोड़कर सोने की बाली, मंगलसूत्र, ढोलना, लॉकेट, अंगूठी, नथुनी, चांदी के पायल, सिकरी, बिछिया, चम्मच व प्लेट समेत सामान लेकर फरार हो गए। उनकी कीमत लगभग आठ लाख रुपये है। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि बुधवार की शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार सुबह...