सुपौल, नवम्बर 12 -- पिपरा, एक संवाददाता। ईवीएम का प्रेस बटन दबे रह जाने के कारण विधानसभा चुनाव में मॉक पोल करते ही ईवीएम खराब हो गई। ऐसा प्रखंड के करीब आधा दर्जन बूथों पर हुआ। लिहाजा इन बूथों पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी व मतदानकर्मियों को ऐसे ईवीएम को सील खोलकर उसे दुरूस्त करना पड़ा। इसमें उन्हें 25 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का समय लग गया। थुमहा पंचायत के प्राइमरी स्कूल थुमहा नवटोल बुथ संख्या 156 में एक घंटा पथरा उत्तर पंचायत के मिडिल स्कूल कैसकट्टा बुथ संख्या 276 पर 45 मिनट वहीं थुमहा पंचायत के बेलोखरा बुथ संख्या 150 व 152 पर 25 मिनट ईवीएम में खराबी के कारण मतदान लेट से सुरु हुई। हालांकि प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बिडीओ अमरेन्द्र कुमार पंडित को अब तक दो बूथों के ईवीएम में इस तरह की समस्या की जानकारी मिली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.