सुपौल, अक्टूबर 4 -- पिपरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की निर्मली पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक में गुरुवार की रात बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो अलग-अलग घरों में रखे हजारों के सामान जलकर राख हो गए। घटना को लेकर गृहस्वामी शिव कुमार मंडल एवं रामकुमार मंडल ने बताया कि गुरुवार को दुर्गा पूजा मेला में सभी परिवार एक साथ मूर्ति विसर्जन देखने निर्मली बाजार गए थे। देर रात करीब तीन बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में अचानक आग लग गई। मेला देखकर सड़क से गुजर रहे लोगों की नजर घर पर पड़ी तो अगलगी की सूचना दी। इसके बाद घर आए तो देखा कि बंद कमरे से धुआं निकल रहा है। दरवाजा का ताला जैसे ही खोलकर देखा तो दोनों कमरा में रखे कपड़े, ट्रंक, किताब, चावल, गेहूं, पंखा, बैग, फर्नीचर, मूंग व सरसों समेत चावल तथा अन्य सामान जलकर राख हो गए थे। घटना में लगभग 50 हजार ...