सुपौल, सितम्बर 27 -- त्रिवेणीगंज/पिपरा, हिटी। पिपरा-त्रिवेणीगंज न्यू रेलखंड पर शनिवार को सीआरएस निरीक्षण हुआ। ईस्टर्न सर्किल के कमिश्नर ऑफ सेफ्टी सुमित सिंघल के नेतृत्व में शनिवार को अधिकारियों ने पहले मोटर ट्रॉली से ट्रैक का बारिकी से जायजा लिया। इसके बाद त्रिवेणगंज से 80 की स्पीड में ट्रायल स्पेशल ट्रेन निरीक्षण करते पिपरा पहुंची। 3 बजकर 40 मिनट में त्रिवेणीगंज से ट्रायल स्पेशल ट्रेन खुली जो 3 बजकर 55 मिनट में पिपरा पहुंची। इससे पहले 14 मोटर ट्रॉली से सीआरएस समस्तीपुर मंडल के डीआरएस ज्योति कुमार मिश्रा के साथ निरीक्षण करते हुए पिपरा से त्रिवेणीगंज तक गए। 10 बजकर 55 मिनट से मोटर ट्रॉली से निरीक्षण शुरू हुआ। इस दौरान सीआरएस मेजर ब्रिज, सभी कर्व और पुल-पुलियों के अलावा ट्रैक निरीक्षण करते हुए 3 बजकर 20 मिनट पर त्रिवेणीगंज पहुंचे थे। इसके ब...