भागलपुर, सितम्बर 6 -- राघोपुर । एक प्रतिनिधि भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा चौक के समीप एनएच 27 पर एक ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार करजाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिरहा वार्ड 07 निवासी सुशील मंडल 30 अपना टेंपो चलाकर भपटियाही से सिमराही की तरफ आ रहे थे। इसी क्रम में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में टेंपे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं राघोपुर रेफरल अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बाबत भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। जांच पड़ताल की जा...