भागलपुर, मई 17 -- सरायगढ़। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड 2 में दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शनिवार को जीविका द्वारा महिला संवाद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला संवाद जागरूकता कार्यक्रम में ऑडियो, वीडियो फिल्म के माध्यम से जीविका द्वारा किए गए कार्यों को दिखाया गया। कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक मृत्युंजय कुंवर द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष बल दिया गया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका से जुड़े महिलाओं ने अपने-अपने टोले मोहल्ले में सड़क की समस्या, नाले की समस्या सहित अन्य प्रकार के समस्याओं से अवगत कराया गया। महिलाओं ने नशाबंदी पर जोर देते हुए सरकार द्वारा लागू किए गए शराबबंदी कानून को सही ठहराया। महिलाओं ने नशाबंदी क...