भागलपुर, दिसम्बर 29 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता पिपरा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत के लालपट्टी वार्ड 2 में रविवार देर रात अचानक लग गई। अगलगी कि घटना में एक घर समेत करीब डेढ़ लाख रुपये मूल से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। गृह स्वामी गुलाब मंडल ने बताया कि देशराज सब परिवार खाना खाकर एक ही घर में सो रहे थे। अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से घर में आग लग़ गई। तेज लपटें उठने के बाद गर्माहट से नींद खुली। जब तक जागते और हो हल्ला के बाद ग्रामीण जुटते तब तक आज विकरार हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। ग्रामीण और दमकल की मदद से आग पर काबूपाया गया। हालांकि अ ग लगी कि इस घटना में एक साइकिल, अनाज समेत 6 बकरी की झुलसने से मौत हो गई। बेटी के इलाज के लिए घर में रखा 10 हजार नगद भी जल गए। गुलाब मंडल ने बताया कि कुछ जरूरी सामा...