सुपौल, जुलाई 24 -- वीरपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर की रतनपुर पंचायत स्तित वार्ड दो पिपराही गांव में अब अधूरा पड़ा नाला निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा। इसको लेकर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा को डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के अधिकारियों से बातचीक कर नाले का निर्माण कार्य पूर्ण कराने को कहा है। दरअसल, आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बुधवार 23 जुलाई के अंक में पिपराही गांव में नाला निर्माण कार्य अधूरा छोड़े जाने की खबर को चार वर्ष में नहीं बन सका नाला, बारिश में परेशानी शीर्षक के माध्यम से बोले सुपौल कॉलम के तहत प्रमुखता के प्रकाशिक किया था। खबर छपने के बाद जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने खबर पर संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से बीडीओ को इस दिशा में पहल करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...