सुपौल, सितम्बर 29 -- त्रिवेणीगंज ,निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। एक बार फिर शुक्रवार की देर रात लक्ष्मीनियां वार्ड 11 में चार चोरों ने मवेशी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना को लेकर पीड़ित किसान छोटू राय ने बताया कि रात में बकरी की तेज आवाज सुनकर बाहर निकले। देखा कि घर के बाहर एक पिकअप वाहन लगा था। उसमें दो लोग मौजूद थे, जबकि दो अन्य मेरी गाय गोहाल से निकालकर गाड़ी पर लादने की कोशिश कर रहे थे। शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गए और चारों चोरों का पीछा किया। इस दौरान दो चोर भाग निकले, जबकि दो को ग्रामीणों ने पिकअप और चोरी की गई गाय के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार चोरों की पहचान ठाढ़ी भवानीपुर निवासी अर्जुन कुमार यादव और हरिहरपट्टी निवासी मो मेहरबान खान के रूप में हुई है। वहीं फरार आरोपियों ...