सुपौल, सितम्बर 22 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की पिपरा खुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव के वार्ड 8 के पास रविवार की सुबह करीब पांच बजे एनएच 27 पर सड़क पार करने के क्रम में नारायणपुर गांव निवासी सुकल मुखिया (62 साल) की मौत पिकअप की ठोकर से हो गई। वह अपने घर के पास एनएच 27 पार कर सुबह में घूमने जा रहे थे। इसी बीच सिमराही से निर्मली की ओर तेज रफ्तार एक खाली पिकअप बीआर 07 जीए 7188 अनियंत्रित होकर सुकल मुखिया को ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं पिकअप गाड़ी एनएच 27 से 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गई। इसके बाद पिकअप चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 27 को जामकर प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने दलबल के साथ पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने का प्...