सुपौल, दिसम्बर 7 -- सुपौल एक प्रतिनिधि। शहर के एक रिसोर्ट में रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युगल किशोर अग्रवाल ने की। मौके पर नव निर्वाचित विधायक और मंत्री का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त ऊर्जा, विकास, मद्य निषेध, वित्त व वाणिज्य कर विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधायक रामविलास कामत, विधायक सोनम रानी सरदार का अंग वस्त्र और फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में अपनी जीत के साथ-साथ जिले के सभी पांच सीट एनडीए को जीतने पर उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। जदयू के सभी विधायकों ने भारी मतों से चुनाव जीतने पर कार्यकर्ताओं ने सभी विधायक से मुलाकात की और उन्हें बधा...