सुपौल, नवम्बर 26 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही बाजार में विश्वकर्मा चौक के पास मंगलवार की रात में अज्ञात चोरों ने एक पान दुकान के गुमटी का ताला तोड़कर 30 हजार रुपए की समान की चोरी कर ली गई। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार भपटियाही पंचायत के गढ़िया गांव के वार्ड 10 निवासी प्रमोद यादव ने भपटियाही थाना में आवेदन देकर कहा है कि मंगलवार की रात में अज्ञात चोरों ने उनके पान दुकान की गुमटी तोड़कर 30 हजार रुपए कै सामान की चोरी कर ली गई है। उन्होंने थाना अध्यक्ष से मामले की जांच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...