भागलपुर, फरवरी 19 -- निर्मली, एक संवाददाता। दीघिया पंचायत के वार्ड एक स्थित पैनी टोला में जालमीनार बोर कराने को लेकर स्थानीय लोगो व स्टाफ के साथ मारपीट हुई है। दिघीया पंचायत के पैनी टोला वार्ड एक निवासी शिवचंद सिंह ने बताया कि पानी टंकी का जालमीनार बनवाने के लिए वह अपने निजी भूमि का एनओसी दिया था। दो दिन पूर्व पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ। पानी टंकी का निर्माण होता देख वार्ड सदस्य पति सतनारायण यादव स्थल पर पहुंचकर पानी टंकी को दूसरे जगह बनवाने के लिए दबाव बनाने लगे। जमींदार उसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा। जिसमें स्टाफ को भी मार लगी है। उधर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताई कि मामले को लेकर आवेदन नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...