सुपौल, जून 2 -- सुपौल/वीरपुर, हिटी। भीमनगर थाना की पुलिस ने बीएमपी 12 वीं बटालियन के जवान अमरेंद्र कुमार को पांच सौ रुपये के 123 जाली नोट के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। पुलिस ने क्षेत्रीय मंत्री, पुलिस मेंस एसोसिएशन की बोर्ड लगी एक काले रंग की स्कार्पियो भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई भीमनगर थाना क्षेत्र के कटैया पावर हाउस के पास शनिवार रात करीब 9 बजे की गई। जाली नोट के साथ पकड़ा गया जवान मधेपुरा जिले के पथराहा वार्ड 4 का रहने वाला है जबकि स्कार्पियो बीआर 01 एफ भी 331 मधेपुरा के चंडीस्थान निवासी सुनील कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस के साथ-साथ एनआईए और एसएसबी की टीम बीएमपी जवान से पूछताछ कर रही है। एसपी शैशव यादव ने बताया कि पूछताछ पूरी होने के बाद ही कोई जानकारी दी जा सकेगी। बताया जा रहा है कि कटैया निवासी शैलेश...