सुपौल, अक्टूबर 23 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण में त्रिवेणीगंज (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से नामांकन वापसी की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गई। नाम वापसी के अंतिम समय तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। फलस्वरूप अब कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। जिसमें जदयू प्रत्याशी सोनम रानी, राजद प्रत्याशी संतोष कुमार, जनसुराज पार्टी के प्रदीप राम, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के जितेंद्र राम और बहुजन समाज पार्टी के संजय राम शामिल हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि कोई भी प्रत्याशी निर्दलीय नहीं हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि नाम वापसी की निर्धारित समय सीमा समाप्त तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया ।बचे सभी प्रत्याशियों को...