सुपौल, मार्च 19 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। धूल भरी तेज पछुआ हवा मंगलवार को जिलेवासियों को खूब परेशान किया। करीब 15 किमी की रफ्तार से चल रही हवा के चलते गर्मी ने लोगों का पसीना बहा दिया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहेगा। इस दौरान 10 से 12 किमी की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की दिशा से सतही हवा चलेगी। हालांकि 20 से 23 मार्च के बीच उत्तर बिहार के कुछ जिलों में वज्रपात के साथ बारिश होने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण पिछले दो दिनों से गिर रहा तापमान मंगलवार को फिर से अपने तेवर दिखाने लगा। इस दौरान अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतम ...