सुपौल, अक्टूबर 14 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सुपौल जिले की पांच विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होना है। इस क्रम में 13 अक्टूबर से जिले की सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र दाखिला की तैयारी जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से की गई थी। लेकिन नामांकन के पहले दिन किसी भी दल के या निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा नहीं भरा। गौरतलब है कि फिलहाल जिले की पांच में से तीन सीटों पर अभी तक जनसुराज की ओर से निर्मली से रामप्रवेश यादव, त्रिवेणीगंज से प्रदीप राम और पिपरा से इंद्रदेव साह को टिकट दिया गया है। बाकी अभी तक न तो एनडीए और न ही महागठबंधन की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार यानी ...