सुपौल, जनवरी 30 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। निर्मली प्रखंड की कमलापुर पंचायत के वार्ड आठ और नौ के किसानों के 50 एकड़ खेतों में बीस साल खेतीबाड़ी नहीं होती है। जबकि पहले इसी सिंचित जमीन में तीन-तीन फसलें हुआ करती थीं। किसानों की किसानी खुशहाल थी। लेकिन आज उसी सिंचित जमीन पर पानी ही पानी है। इस पानी की निकासी का कोई उपाय नहीं है। इस सिंचित जमीन पर बारिश और सीपेज का पानी सालों भर जमा रहता है। इसके कारण अब यह सिंचित जमीन बेकार हो गई है। लगभग 20 साल पहले यह जमीन उपजाऊ थी। इसमें धान, गेहूं और मक्का की खेती किसान करते थे, लेकिन अब किसान इसमें कुछ भी नहीं उगा पा रहे हैं। चारों ओर जलजमाव है। बताया जाता है कि नेपाल के हनुमाननगर से निर्मली प्रखंड के पश्चिमी कोसी तटबंध के किनारे नाला बनाया गया था। इसी नाला होकर वर्षा, सीपेज और बाढ़ का सारा पानी तिलयुगा नद...