सुपौल, नवम्बर 23 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। सुपौल जिला में पहली बार खेलो इंडिया अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग का आयोजन होगा। भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से प्रायोजित तथा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ एवं बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में सुपौल जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा पहली बार इस प्रतियोगिता की शुरुआत 30 नवंबर को आउटडोर स्टेडियम सुपौल में होगा। प्रतियोगिता को लेकर रविवार को आउटडोर स्टेडियम में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने बैठक की। इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सर्वेश कुमार झा ने बताया कि इस तरह का आयोजन जिले में पहली बार हो रहा है। प्रतियोगिता में सिर्फ अंडर 14 एवं अंडर 16 वर्ष के बालिका खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकती हैं।अंडर 14 वर्ग में ट्रायथलॉन ए ग्रुप (60 म...