सुपौल, अक्टूबर 23 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का परिचालन बिहार के सहरसा जिले से किया जाएगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) इसका परिचालन करेगी। यह ट्रेन लोगों को दक्षिण भारत की यात्रा के साथ-साथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी और यह टूर 12 रात और 13 दिनों का होगा। इस यात्रा के दौरान पर्यटक तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुअनंतपुरम, मल्लिकार्जुन के धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होंगे। यह जानकारी गुरुवार को शहर के आरके पैलेस होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन कुल 688 सीटेड होगी। इसमें से गुरुवार तक करीब 450 सीट बुक हो चुकी है। बताया कि प्रत्येक कोच में एक हाऊस कीपिंग होगा, एक सिक्यूरिट...