भागलपुर, अप्रैल 25 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमला के खिलाफ आज आइसा के द्वारा प्रखंड प्रभारी रामाशीष कुमार के नेतृत्व गुरुवार की देर संध्या प्रतिरोध मार्च निकाला गया। माले से जुड़े आइसा कार्यकर्ता अनूपलाल यादव महाविद्यालय के मुख्य द्वार से कैंडल जलाकर मेलाग्राउंड होते हुए पुरानी बैंक चौक पहुंचा ,जहां उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात प्रतिरोध मार्च प्रतिरोध सभा में बदल गया। प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सियोटा ने कहा पहलगाम की बैसरन घाटी में सुरक्षा क्यों नहीं थी? दो हज़ार लोग थे और वहां कोई सुरक्षा नहीं थी इस चूक के लिए ज़िम्मेदार कौन है। उन्होंने घ...