भागलपुर, सितम्बर 9 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जल संसाधन विकास विभाग के पश्चिमी तटबंध सह निर्मली कुनौली पथ के दोनों किनारे लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। तटबंध के अतिक्रमण कर लिए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। तटबंध के दोनों भागों में नार का टाल, गोइठा-गोबर, तार के जाली से घेर कर कब्जा कर लिया गया है। इतना ही नहीं लोगों के द्वारा सेवा पथ और फ्लैंक का भी अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमित कर लिए जाने से बस, ट्रक, पिकअप सहित अन्य वाहनों को साइड लेने और देने में भी काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। इस अतिक्रमण के वजह से आएदिन सड़क दुर्घटना भी बढ़ गई है। अतिक्रमण हटाने के लिए जल संसाधन विकास विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं किये जाने से अतिक्रमणकारी दिनों-दिन पश्चमी कोशी तटबंध का और अतिक्रमित कर रहे हैं। वहीं विभागी...