सुपौल, अगस्त 4 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। नप क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच 327 से सटे पशु चिकित्सालय में बरसों बाद भी चार दिवारी का निर्माण नहीं किया जा सका है, जिसके कारण परिसर बाइक, चार पहिया वाहन का पार्किंग स्थल बन गया है। यहां पशुओं को इलाज के लिए आने वाले पशुपालकों को परेशानी होती रहती है। चाहरदीवारी निर्माण नहीं होने से इस परिसर में अवैध रूप से ई-रिक्शा और ऑटो का भी जमावड़ा लगा रहता है। इतना ही नहीं विभिन्न राजनीतिक दल के लोग इसी परिसर में कभी-कभी धरना प्रदर्शन भी देते हैं। सब कुछ देखने के बाद भी अस्पताल प्रशासन सहित अनुमंडल, प्रखंड प्रशासन चाहरदीवारी निर्माण के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन से चाहरदीवारी निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...