भागलपुर, जुलाई 28 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता पलक झपकते ही बाइक की डिक्की से पैसा चुराने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घूम-घूमकर अलग-अलग जिलों में बाइक की डिक्की से पैसा उड़ाने वाले आरोपी दीपक यादव को कटिहार के रौतारा वार्ड 4 से गिरफ्तार किया है। यह शातिर बैंक से ही ग्राहकों की रैकी करते थे और पैसा लेकर निकलने वाले ग्राहक को अपना शिकार बनाते थे। इसका खुलासा सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी शरथ आरएस ने की। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को करजाइन बाजार से दिनदहाड़े उचक्कों ने बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगरा वार्ड 3 निवासी रघुनाथ सिंह की बाइक की डिक्की से 1 लाख रुपया उड़ा लिये थे। इसके बाद एसएचओ करजाइन के नेतृत्व में पुलिस टीम वैज्ञानिक जांच और सीसीटीवी फुटेज से मिले हूलिया के आधार पर शातिरों की पहचान की...