सुपौल, जनवरी 24 -- त्रिवेणीगंज, निजप्रतिनिधि। अनूपलाल यादव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने की, जबकि संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने किया। साथ ही चयनित ग्राम नगर परिषद के वार्ड 20 के दलित बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने कहा कि परिवार और समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा, अधिकारों की जानकारी एवं कर्तव्यबोध से ही महिलाएं सशक्त बनती हैं। उन्होंने समाज में बढ़ रही कन्या भ्रूण हत्या को आसुरी प्रवृत्ति ...