सुपौल, अप्रैल 18 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। एएलवाई कॉलेज सभागार में गुरुवार को समाजशास्त्र विषय से संबंधित समाजशास्त्रीय अध्ययन में परिवार एवं उनकी विशेषताएं विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता समाजशास्त्र विषय के विभागाध्यक्ष डॉ. हेमंत कुमार ने की। वक्ताओं ने कहा कि समाजशास्त्र में परिवार एक महत्वपूर्ण अध्ययन का विषय है, जो सामाजिक संरचना, सामाजिक संबंध और समाजीकरण को समझने में मदद करता है। परिवार की विशेषताएं और महत्व सामाजिक नीति, सामाजिक परिवर्तन और समाज के अध्ययन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। परिवार समाज की प्रथम इकाई है जो समाज की नींव एवं रीढ़ है, जिसमें सदस्यों का रक्त संबंध, विवाह, गोद लेना एवं सहवास आदि समाहित है। परिवार के सदस्य आपसी संबंधों के जरिए भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं। व्यक्तियों का समूह एक ...