सुपौल, जनवरी 23 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। नशे में लड़खड़ाते वरमाला के लिए स्टेज पर आए दूल्हे को ठुकरा चुकी युवती का हाथ लड़की पक्ष के एक परिचित ने थाम लिया। जो मंडप पहले से ही त्रिवेणीगंज की इस बहादुर बेटी नेहा के लिए सज-धजकर तैयार था, उसी मंडप पर गुरुवार रात मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड के बेहरारी गांव निवासी संतोष ठाकुर के बेटे सौरभ ठाकुर से नेहा की शादी कराई गई। दरअसल, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की मिरजावा पंचायत के वार्ड 15 ठाकुर टोला में बुधवार रात कटिहार के फलका से शादी करने आया दूल्हा नशे में ही वरमाला के लिए स्टेज पर आ गया था। नशे में अपने होने वाले जीवन साथी को लड़खड़ाते देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया था। इसके बाद लड़की पक्ष ने शादी के लिए दिये गए सभी उपहार व नगद राशि लौटाने के लिए दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया...