सुपौल, अप्रैल 20 -- सुपौल, एक संवाददाता। धताल दास ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को समाज के सभी वर्गों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मनोज कुमार पाठक ने की। बैठक में परशुराम जयंती को सफल बनाने, क्षेत्रीय विकास व सेवा की दृष्टिकोण, परंपरागत संस्कार सेवा शैक्षणिक सेवा व अन्य सामाजिक सेवा सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। मनोज कुमार पाठक ने कहा कि परशुराम जयंती पर एक सामाजिक संगठन का निर्माण किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य समाजिक कार्यों में रुचि रख संस्कार, संस्कृति आदि का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऐसा देखा गया है कि सामाजिक संवेदनाएं में बहुत सारी कमियां रह जाती है चाहे वह कोई भी संस्था हो। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 30 अप्रैल को परशुराम जयंती पर अधिक से अधिक संख्या में सभी वर्गों को आमंत्रित कर ...