भागलपुर, मई 5 -- त्रिवेणीगंज। परवल की खेती करने वाले किसान इस साल परेशान देखे जा रहे हैं। प्रखंड के कर्णपट्टी और औरलाहा गांव में बड़े पैमाने पर किसान परवल की खेती करते हैं। किसानों ने बताया कि इस बार खेत में नमी नहीं रहने और कड़ी धूप के कारण फसल बर्बाद हो गई है। जब पौधा ही सूख गया तो फसल क्या होगी। काफी खर्च एवं पटवन बाद भी फसल नहीं बची। किसानों ने कहा कि इस बार उन लोगों को काफी घाटा लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...