सुपौल, सितम्बर 27 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल तथा पूजा स्थल का पदाधिकारी दल ने शनिवार देर शाम निरीक्षण किया। निर्धारित मार्ग एवं मेला क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान दल में शामिल अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार ने पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी पूजा समिति को दिया। साथ ही छातापुर थाना होते हुए छातापुर बाजार स्थित मैया मंदिर समेत रामपुर के सिद्दिकी चौक, माधोपुर पंचायत के हरिहरपुर, महद्दीपुर बाजार, रामपुर, कटहरा, सोहटा पंचायत के गिरिधर पट्टी, चुन्नी, मोहम्मदगंज आदि पंचायतों और गांवों का भ्रमण कर पूजा के आयोजन को करीब से देखा। बता दे कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे 10 दिवसीय दुर्गापुजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल प्रशासन काफी एक्शन मोड में है। इस क्रम म...