भागलपुर, अप्रैल 26 -- त्रिवेणीगंज। निज संवाददाता लोगों ने पथ परिवहन मंत्री से त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय से पटना, पूर्णिया, दरभंगा, सहरसा सहित प्रदेश के अन्य स्थान के साथ झारखंड राज्य के लिए पथ परिवहन निगम बसों को त्रिवेणीगंज से चलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि त्रिवेणीगंज के साथ ही जदिया, छातापुर आदि जगहों में निगम की बसें नहीं चल रही है। इसके कारण यात्रियों को प्राइवेट बसों में यात्रा कर आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...