भागलपुर, जून 20 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। लौकहा थाना क्षेत्र के कजरा वार्ड 12 में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मित्रता की पहचान प्रमोद यादव की पत्नी चुन्नी देवी (25) के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे प्रमोद को उसके ही चाचा ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना गुरुवार आधी रात की है। देर रात सूचना मिलते ही लौकहा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी पति को पकड़ लिया। उधर, शुक्रवार को मृतका के चचेरे ससुर फुलेंद्र यादव ने मायके वालों को खबर किया। सूचना मिलते ही मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे। तब जाकर लौकहा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद में शव मायके वालों को सौंप दिया। मेरे तक के भाई अजय कुमार ने बताया कि चार साल पहले ही चुन्नी की शादी कजरा व...