भागलपुर, मार्च 13 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। नगर परिषद के चकला निर्मली वार्ड 7 में बुधवार की देर रात एक बारात में जलने वाले पटाखे की चिंगारी की चपेट में आकर हुए अगलगी की घटना में एक घर, दो बकरी सहित तकरीबन 50 हजार रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित गृहस्वामी सिया देवी ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे घर के पास से एक बारात गुजर रही थी। इसी बीच बारात में जमकर पटाखे जलाए जा रहे थे। इसी क्रम में पटाखा की चिंगारी की चपेट में उसका घर आ गया। इसके बाद घर में ताप महसूस होने पर नींद खुली। जिसके बाद किसी तरह घर के लोग बाहर निकले। वहीं शोर मचाने पर आसपास के लोगों के सहयोग से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया कि अगलगी की घटना में एक फूस घर, दो बकरी, फर्नीचर, अनाज, कपड़े, बर्त्तन सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।...