भागलपुर, जुलाई 7 -- त्रिवेणीगंज। बिहार के नामचीन उद्योगपति सह समाजसेवी गोपाल खेमका की पटना में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर की गई नृशंस हत्या पर त्रिवेणीगंज मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों में काफी आक्रोश है। सम्मेलन के अध्यक्ष राज कुमार शर्मा,सचिव राज कुमार भरतिया, उपाध्यक्ष सज्जन कुमार संत, वरिष्ठ सदस्य डॉ विश्वनाथ सर्राफ, बिमल कयाल आदि ने इस जघन्य हत्याकांड की घटना की तीव्र शब्दों में निंदा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...