सुपौल, अक्टूबर 30 -- निर्मली, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के कुनौली पंचायत स्थित वार्ड 16 में पूर्वी टोला से कर्पूरी चौक होते हुए कुनौली बाजार तक जाने वाली पक्की सड़क की हालत दयनीय बनी हैं। करीब दो किमी इस सड़क में जगह - जगह कंक्रीट उखड़ने लगा हैं । कई जगहों पर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। इससे इस वार्ड में रहने वाले करीब दो हजार की आबादी को आवागमन में काफी असुविधा होती हैं। मालूम हो कि इस वार्ड के लोगों को रोजमर्रा की सामग्री खरीदने के लिए बाजार जाने में भी परेशानी होती जैन। जबकि बैंक ,हॉस्पिटल थाना सहित अन्य जगहों पर आने और जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। इस वार्ड में अधिकतर लोग खेती किसानी करके गुजर बसर करते हैं। इस इलाके के लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए सात साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था । ...