सुपौल, अक्टूबर 29 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र की मलाढ पंचायत के नल-जल के पंप संचालको ने पंचायत के वार्ड 8 स्थित पंप संचालकों ने एक साथ संवेदक और विभागीय अधिकारी के विरुद्ध बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे पंप संचालकों ने बताया कि संवेदक के मनमानी के कारण पंप संचालकों को पिछले 13 महीने से मानदेय नहीं मिला है। इस कारण आक्रोशित पंप संचालकों ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर रहे पंप संचालक रामशरण साह, वीरेंद्र यादव, गोपाल मिश्र, सुमन झा, संतोष यादव, नारायण सादा,विनोद मंडल, रामप्रसाद शर्मा आदि ने बताया कि पिछले 13 माह से मानदेय विभागीय अधिकारी और संवेदक के मिली भगत से मानदेय नहीं दिया गया है। मलाढ पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं। जबकि एक वार्ड से लेकर 7 वार्ड तक के पंप संचालक को मानदेय दिया जा रहा है। वहीं वार्ड 8 स...