भागलपुर, जनवरी 19 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता । करजाईन पंचायत के सभी पंप संचालकों ने विभिन्न मांगों पर किया विचार-विमर्श। बैठक में सबसे पहले पंप संचालकों ने मुख्यमंत्री नल- जल योजना की दशा और दिशा पर चर्चा की, कहा कि मजदूरी भुगतान उचित समय पर किया जाए। सभी पंप संचालकों को पांच हजार प्रतिमाह मासिक मानदेय वेतन देने की बात कहीं गई थी जो अभी तक नहीं मिला है। और बताया कि पिछले कई महीनों से पंप संचालकों को मासिक भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी भी नियमित रूप से जांच नहीं करते हैं जिसके कारण नल जल योजना में कई समस्याएं आ रही है। विभाग के द्वारा कई तरह के सामान भी पानी शुद्ध करने के लिए ला कर रखा हुआ है लेकिन लगाने वाला कोई नहीं है। जिसके कारण पानी टंकी के जल में काफी मात्रा में आयरन है जो पानी पीने लाय...