सुपौल, नवम्बर 7 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के गोनहा पंचायत के वार्ड 5 के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन तक पंचायत के लोगों को पहुंचने का सहारा केवल कच्ची सड़क है। इस कच्ची सड़क होकर पंचायत के चारों दिशाओं के लोग आवागमन कर पंचायत सरकार मुख्यालय पहुंचने को विवश हैं। ग्रामीण राजदेव सरदार, रविंद्र ऋषिदेव, बबलू सिंह, संजीव यादव, विजेंद्र मेहता, राजीव रंजन, वीरेंद्र सरदार, सुकुमारी देवी, वंदना देवी, पिंकी देवी, जगदेव सादा, बिंदेश्वरी सरदार आदि ने बताया कि आबादी से दूर बनाए गए इस पंचायत सरकार भवन तक पहुंचने के लिए सरकार को पहले कच्ची सड़क को बेहतर आवागमन के लिए पक्कीकरण करना था, बावजूद पंचायत सरकार भवन को प्रशासन ने चालू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अब स्थिति ऐसी है कि हल्की बारिश में इस पैदल कच्ची सड़क पर चलना भारी मुश्किल हो जाता है। जलजम...