सुपौल, जनवरी 15 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों की बैठक भारतीय प्रशासनिक सेवा सहायक समाहर्ता सह सहायक दण्डाधिकारी सुपौल सह प्रभारी बीडीओ कशिश बख्शी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी बीडीओ सह सीओ ने 12 पंचायतों में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक स्वयं जमाबंदी वाले जमीन मालिकों का फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड बनाने को लेकर जमीन मालिकों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 12 पंचायतो में फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड को लेकर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जो 17 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक विशेष रूप से कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जमीन मालिको का स्वयं का जमाबंदी होना अनिवार्य है। वैसे जमीन मालिक को शिविर ...