सुपौल, जनवरी 15 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। बैजनाथपुर अन्दौली जंक्शन से लेकर न्यू झाझा जंक्शन का सीआरएस शुक्रवार 16 जनवरी को किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। बताया जाता है बैजनाथपुर आंदोली जंक्शन से लेकर न्यू झाझा जंक्शन की दूरी कि 5.40 किलोमीटर के बीच सीआरएस किया जाएगा। जिसमें कमिशन ऑफ रेलवे ईसी कोलकाता के बेनीबराटा पाल स्पेशल ट्रेन से सुबह 7 बजे पहुंचेंगे और दोनों जंक्शन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 120 किलोमीटर की रफ्तार से रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया जाएगा। सीआरएस को लेकर रेलवे विभाग के अधिकारियों की देखरेख में बचे हुए कार्य को युद्ध स्तर से किया जा रहा है। इस मौके पर डीआरएम समस्तीपुर,पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीईओ,पीसीई, पीसीओएम, पीसीएसटीई, पीसीएई, पीसीसी, पीसीसीएम, सीपीटीएम सहित अन्य रेलवे विभाग के अन्य ...