सुपौल, नवम्बर 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सुपौल विधानसभा से एनडीए से जदयू से नवनिर्वाचित तथा नौवीं बार विधायक बने बिजेंद्र प्रसाद यादव को एक बार फिर से नीतीश सरकार के कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है। 79 वर्षीय बिजेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक बार फिर से मंत्री पद की शपथ ली। पटना में उनके मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही सुपौल में जदयू खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गौरतलब है कि 2020 के चुनाव के बाद बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में सुपौल जिले से एनडीए के दो विधायकों को मंत्री पद मिला था। इनमें सुपौल से जदयू विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव तथा छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू शामिल थे। हालांकि इस बार भाजपा सूत्रों का कहना है कि नीरज कुमार बबलू को मंत्री नहीं बनाए गए हैं, लेकिन दूस...