सुपौल, सितम्बर 11 -- वीरपुर, संजय कुमार। पड़ोसी देश नेपाल में आंदोलन के तीसरे दिन बुधवार को भी उग्र प्रदर्शन जारी है , नेपाल जल रहा है। देश के प्रधानमंत्री ओली देश छोड़ चुके है, राष्ट्रपति नें भी अपना पद त्याग दिया है। सड़कें सुनसान हैं। इक्का-दुक्का एम्बुलेंस या सेना का वाहन सड़क से गुजर रहा है। वाहनों की आवाजाही बंद रहने से भंसार कार्यालय बंद है। इधर, स्थानीय ट्रांसपोर्टर अमित कुमार व संतोष दास ने बताया कि कई भारतीय वाहन नेपाल में फंसे हुए हैं। उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। वे किस हालत में हैं, यह जानने के लिए उनके परिजनों का फोन हमलोगों को आ रहा है। उनकी सुरक्षित वापसी को लेकर परिवार चिंतित है। रोजगार, रिश्तेदारी व घूमने-फिरने बड़ी संख्या में नेपाल गए सैलानी नेपाल में फंसे हैं, जिनसे परिजनों का सम्पर्क नहीं हो रहा। वहीं राधोपुर प्रखंड की ...