सुपौल, अप्रैल 14 -- वीरपुर, एक संवाददाता। नेपाल घूमने जाने वालों को अब जगह- जगह टैक्स चुकाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। नेपाल के कोसी प्रदेश एक के पर्यटन मंत्री सदानंद मंडल ने एकीकृत टैक्स प्रणाली के तहत पर्यटक को एक ही जगह सभी टैक्स चुकाकर नेपाल घूमने के लिए पर्यटन स्टीकर लांच किया। इस पर्यटन स्टीकर के माध्यम से अब नेपाल घूमने आने वाले भारतीयों को जगह-जगह नगरपालिका, गांव पालिका, यातायात आदि के लिए टैक्स चुकाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। इसकी शुरुआत कोसी प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने कोसी बराज स्थित भंसार कार्यालय के पास भंसार कटाकर नेपाल प्रवेश करने वाले भारतीय वाहनों पर पर्यटन स्टीकर लगाकर किया। उन्होंने बताया कि मत्रि देश से पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की नियत से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। एकीकृ...