भागलपुर, अप्रैल 23 -- वीरपुर, एक संवाददाता। कौशिकी भवन सभागार में बुधवार को भारत-नेपाल जिला समन्वय समिति के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सुपौल एवं नेपाल प्रभाग के सुनसरी एवं सप्तरी जिले के अधिकारियों के बीच विधानसभा चुनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा के बाद सहमति बनी। ढाई घंटे तक चली दोनों देश के अधिकारियों की द्विपक्षीय बैठक के बाद डीएम कौशल कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि बैठक में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर द्विपक्षीय वार्ता की गई। हमें सुनसरी एवं सप्तरी के सीडीओ और नेपाल के अधिकारियों का बेहतर सहयोग पिछले लोकसभा चुनाव में मिला था। इस बार भी नेपाल के अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान विस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके के सम्पन्न कराने की आपस में सहमति बनी। दूसरी ओर कोसी में चल रही बाढ़ पूर्...