सुपौल, अगस्त 7 -- कुनौली , निज प्रतिनिधि। डगमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाटोला वार्ड 18 से मंगलबार की रात थाना पुलिस ने 60 बोतल नेपाली शराब, बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार। डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया की रात्रि गश्ती के दौरान सिकरहट्टा मझारी बांध होकर जब नयाटोला गांव वार्ड नम्बर 18 में जब पहुंचा तो देखा कि पुलिस का वाहन देखते ही एक बाइक पर सवार दो युवक भागने का प्रयास कर रहा हैं। तब पुलिस बल के साथ घेर कर पकड़ा जब बाइक चेकिंग के दरमियान एक काला बैग में 60 बोतल नेपाली देशी मामाश्री शराब बरामद किया । पुलिस ने शराब,बाइक सहित दोनों शराब तस्कर को अपेन हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम मानिक चंद मुखिया और विकाश कुमार दोनों बेला सिंगार मोती पंचायत के कैंप टोला वार्ड 10 का निवासी बताया । पुल...