सुपौल, दिसम्बर 23 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बलुआ थाना पुलिस ने सोमवार को रात्रि गश्ती के दौरान पांच लीटर बियर व चार लीटर नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के घोड़ा घाट निवासी मो शमशेर है। इस बाबत थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान 5 लीटर बियर व 4 लीटर नेपाली देसी शराब के साथ तस्कर मो शमशेर को विशनपुर के पटना चौक से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि गिरफ्तार के तस्कर के विरुद्ध केश दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...