भागलपुर, अक्टूबर 13 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि । डगमारा पुलिस ने कामत चौक पर सोमवार को एक ऑटो से आ रहे नेपाली युवक को अवैध हथियार और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया। इस बाबत डगमारा थानाध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक नेपाली युवक दिघीया से डगमारा की ओर आ रहे आलू लदे ऑटो में बैठा है। वह डगमारा आ रहा है। डगमारा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ कामत चौक पर ऑटो के पहुंचते ही उसमें सवार लोगों की तलाशी लेने लगे। इस क्रम में एक युवक की कमर से पिस्तौल व चार कारतूस जब्त किया। हथियार के साथ युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नेपाल के सप्तरी जिला के ललितपुर ब्रह्मपुर पातो बाजार वार्ड सात निवासी रामकुमार साह (36) पिता अधिकलाल साह बताया। उसने कहा कि वह दिघीया से अपने घर जा रहा था। इस बाबत थानाध्य...